भोपाल,06 नवम्बर (एएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने ऐसे दो ईनामी लूटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह दोनों लूटेरे नशा करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस के अनुसार 4 नवम्बर को फरियादी नयन शर्मा निवासी- दिल्ली पब्लिक स्कूल गुलमोहर आर्शीवाद विला लसुडिया इंदौर का भोपाल टाकीज के पास स्थित सुलभ काम्पलेक्श के पास पेशाब करने गया था तभी दोनो आरोपियो नें फरियादी के साथ मारपीट कर कर जेब में रखे 15000 रूपये निकाल कर लूट कर भाग गये। फरियादी ने थाना शाहजहानाबाद जाकर अज्ञात आरोपियो को सबंध में रिपोर्ट की थी। जिस पर अप.क्र- 724/2020 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
