इम्फाल, 16 अगस्त (ए) मणिपुर में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कर्मी की कोविड-19 से मौत हो गई।
इसके बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मी को यहां स्थित सरकारी क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को भर्ती कराया गया था और उसे कोविड-19 के अलावा कई बीमारियां थीं।
अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ कर्मी की रविवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
मणिपुर में शनिवार रात की शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,390 मामले सामने आ चुके थे।
राज्य में अभी 1,938 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 2,438 मरीज ठीक हो चुके हैं।