लखनऊ, 12 सितम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 6846 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख पांच हजार पार कर चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि शनिवार को आए मामले पिछले दो दिन के केस से कुछ कम हैं। बीते दो दिन लगातार 7000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 6846 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 05 हजार 831 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 6085 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
