रेलगाड़ी से कटकर मां-बेटे की मौत, बेटी जख्मी उत्तर प्रदेश फतेहपुर January 13, 2021January 13, 2021Asia News ServiceSpread the loveफतेहपुर , 13 जनवरी (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव में मंगलवार देर शाम पटरी पार करते समय रेलगाड़ी से कटकर एक महिला और उसके बेटे की मौत गयी और बेटी जख्मी हो गयी है।