भदोही, 07 अगस्त (एएनएस ) निषाद पार्टी के भदोही से विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ रिश्तेदार को कथित तौर पर धमकी देकर उसकी संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज हुआ है ।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि यह प्राथमिकी गोपीगंज थाने में दर्ज की गयी है, जो मिश्रा, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु के खिलाफ चार अगस्त को कृष्ण मोहन तिवारी की ओर से दर्ज करायी गयी है ।
तिवारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है, ‘‘विधायक और उनके परिवार वालों ने मेरी (तिवारी की) संपत्ति हड़पी है, बंधक बनाया और धमकी भी दी है ।’’
तिवारी खुद को विधायक का रिश्तेदार बताते हैं ।
एसपी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है । तिवारी और उसके परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया करायी गयी है ।
सिंह ने बताया कि विधायक के खिलाफ 72 मामले चल रहे हैं । वह 2017 का विधानसभा चुनाव निषाद पार्टी के टिकट पर जीते थे । हाल ही में एक व्यक्ति को धमकी देने के कारण उन पर गुंडा एक्ट लगा था । विधायक को जिलाधिकारी की अदालत ने अपना पक्ष रखने के लिए 13 अगस्त तक का समय दिया है ।