नोएडा, 10 अगस्त (एएनएस ) नोएडा के थाना सूरजपुर में तिलपता गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने सोमवार सुबह एक व्यक्ति को कुचल दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि आज सुबह तिलपता गोल चक्कर के पास एक अज्ञात कंटेनर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए इरफान नाम के एक व्यक्ति को कुचल दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य हादसे में थाना सूरजपुर क्षेत्र के ही सेक्टर 144 के पास देर रात 53 वर्षीय व्यक्ति विनोद कुमार ने एक बस को रुकने का इशारा किया लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण बस चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।
सिंह ने बताया कि व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।