सांसदों व विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों की सूची दो सप्ताह में पेश करने का अदालत का निर्देश जबलपुर मध्य प्रदेश October 24, 2020October 24, 2020Asia News ServiceSpread the loveजबलपुर, 24 अक्टूबर (ए) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने रजिस्ट्रार जनरल को पूर्व एवं मौजूदा सांसदों व विधायकों के खिलाफ अदालतों में चल रहे आपराधिक मामलों की सूची दो सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।