अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

राष्ट्रीय
Spread the love

पोर्ट ब्लेयर, दो जनवरी (ए) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,946 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

उन्होंने बताया कि नया मामला संक्रमितों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने के लिए चलाये गए अभियान के दौरान सामने आया।

अधिकारी ने बताया कि चार और व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गए हैं, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,830 हो गई है।

उन्होंने कहा कि द्वीप समूह में अब 54 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अभी तक 62 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि अभी तक 1,82,626 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है और संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है।