अखिलेश का यूपी सरकार पर हमला, पुलिस ने आरोपी आशीष मिश्रा को समन नहीं गुलदस्ता भेजा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 09अक्टूबर (ए)। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यूपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश का कानून जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा है। मौजूदा सरकार लगातार भेदभाव कर रही है। भारतीय जनता पार्टी केवल गाड़ी से कानून को रौंदना चाहती है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस ने आशीष मिश्रा को समन नहीं गुलदस्ता भेजा है। जिन पीड़ित परिवार वालों से मिला सब ने यही कहा जब तक गृह राज्य मंत्री पद पे रहेंगे न्याय नहीं मिलेगा। गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दें। सब जानते हैं गाड़ी किसकी थी कौन चला रहा था। अखिलेश ने कहा कि यूपी कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई। कोर्ट ने कहा है कि यूपी में जंगलराज है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा किह मुख्यमंत्री जी बहकी बहकी बातें कर रहे हैं। धुंए का असर है। मुख्यमंत्री भी विदेश गए हैं। हम विदेश सीखने समझने जाते हैं। जर्मनी जाकर एक्सप्रेस वे देखा। उसी हिसाब से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे बनवाया।