अनियंत्रित डीसीएम के पलटने से दो पशु व्यापारियों की मौत

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद
Spread the love

फिरोजाबाद जनपद में शुक्रवार की सुबह पशुओं से भरी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में दो पशु व्यापारियों की मौत हो गई जबकि 5 पशु व्यापारी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जबकि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
हादसा फिरोजाबाद जनपद के टूण्डला थाना क्षेत्र में राजा का ताल चौकी क्षेत्र में हुआ.हादसे के शिकार सभी पशु व्यापारी है जो कि कानपुर के रहने वाले है.यह सभी लोग हरियाणा के जींद से पशुओं को खरीदकर उन्हें डीसीएम में लाद कर ला रहे थे.टूण्डला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के मुताबिक शुक्रवार की सुबह उनकी डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी.हादसे में दो पशु व्यापारियों की मौत हो गयी जबकि पांच व्यापारी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें मेडिकल कालेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.हादसे में तीन पशुओं की भी मौत हुयी है.हादसे के कारण तो पता नही चल सका है लेकिन आशंका है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है.हादसे से हड़कंप मच गया और हाइवे पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए.जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से मृतकों के शवों,पशुओं को बाहर निकाला.थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात को सुचारू करा दिया गया है.घायलों और मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है