अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला दूल्हा पहुंचा हवालात,दुल्हन करती रही इंतजार

उत्तर प्रदेश शामली
Spread the love

शामली, 24 दिसम्बर एएनएस। यूपी के शामली जिले में अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हा बुधवार को हवालात पहुंच गया जबकि दुल्हन घर पर उसका इंतजार करती ही रह गई और शादी की खुशी काफूर हो गई । दरअसल दूल्हे ने घुड़चढ़ी के दौरान अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। यह मामला बाबरी क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे का अवैध हथियार (मस्कट) से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। कईलोगों ने शामली पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर उसकी जांच पड़ताल शुरू की। बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने बताया कि जांच में वीडियो क्षेत्र के गांव गोगवान का पाया गया। दूल्हा बने युवक की पहचान गांव गोगवान के मोहित के रूप में हुई। वायरल वीडियो में दूल्हे का भाई चीनू भी हाथ में अवैध हथियार लिए हुए दिख रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उनकी तरफ से बाबरी थाने पर मोहित व चीनू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी सुकीर्ति माधव ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिये थे। इस पर कार्रवाई करते हुए बाबरी पुलिस ने बुधवार को हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हे मोहित पुत्र बन्टी निवासी गोगवांन को जंगल से अवैध मस्कट बन्दूक सहित गिरफ्तार कर लिया है। बाबरी पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए हर्ष फायरिंग के आरोपी दूल्हे को जेल भेज दिया है।