अमित शाह ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की राष्ट्रीय August 3, 2024August 3, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: तीन अगस्त (ए) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है जो हर भारतीय में बुनियादी एकता को जागृत करता है।