अवैध रूप से पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट, से महिला की मौत राष्ट्रीय July 12, 2023July 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 12 जुलाई (ए) राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक घर में विस्फोट से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि जिस मकान में यह घटना हुई वहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।.