असम में आग लगने से दो लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

जोरहाट, 10 अगस्त (ए) असम के जोरहाट शहर में आग लगने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गये। हादसे में व्यस्त एटी सड़क पर स्थित कई दुकानें, मकान और गोदाम जलकर नष्ट हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ओएनजीसी, नुमालीगढ़ रिफाइनरी और वायु सेना के अग्निशमन दलों के अलावा जोरहाट, टिटाबोर, मरियानी, बोरहोला और डेरगांव से राज्य दमकलकर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपरांजी कोराती ने बताया, ‘‘रविवार की मध्य रात्रि एटी सड़क पर लगी आग में दो लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गये।’’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में दुकानें, मकान, गोदाम और होटल जैसे लगभग 10 प्रतिष्ठान नष्ट हो गये।

एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सत्यनारायण अग्रवाल (75) और गोमती देवी (72) के रूप में हुई है।

कोराती ने बताया कि घायलों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डिब्रूगढ़ रेफर कर दिया गया।

जोरहाट के दमकल अधिकारी बिद्युत गोगोई के अनुसार प्रारंभिक जांच में ऐसे संकेत है कि इमारतों में से एक में लगे पंखे में शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ।