आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर सपा प्रत्याशी लकी यादव व निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

जौनपुर,25अक्तूबर एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले में मल्हनी विधान सभा 367 उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्र0नि0 सरायख्वाजा सुधीर कुमार आर्य मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मल्हनी विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव तथा निर्दलीय प्रत्याशी धन्नजय सिंह द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए सरकारी विद्युत पोल पर प्रचार प्रसार हेतु स्टीकर चिपकाये जाना व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जयहिन्द यादव द्वारा अपने प्रत्याशी लकी यादव का स्टीकर चिपकाये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 253/20 धारा 171 जी भादवि बनाम समाज वादी पार्टी प्रत्याशी लकी यादव के खिलाफ पंजीकृत किया गया। तथा मु0अ0सं0 254/20 धारा 171 जी भादवि बनाम निर्दलीय प्रत्याशी धन्नजय सिंह तथा मु0अ0सं0 255/20 धारा 171जी भादवि बनाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जयहिन्द यादव व समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।