आप की दिल्ली इकाई का पुनर्गठन होगा: गोपाल राय राष्ट्रीय August 4, 2020August 4, 2020Asia News ServiceSpread the loveदिल्ली, चार अगस्त (एएनएस ) आम आदमी पार्टी ने अपनी दिल्ली इकाई का विधानसभा, जिला, वार्ड, मतदान केंद्र और बूथ स्तर पर पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।