इंदौर में परीक्षण ट्रेन की चपेट में आकर दो छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने जांच के निर्देश दिए

इंदौर मध्य प्रदेश
Spread the love

इंदौर,28 दिसंबर (ए)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक परीक्षण ट्रेन की चपेट में आकर बृहस्पतिवार देर शाम 10वीं कक्षा की दो छात्राओं की मौत हो गई जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि कैलोद हाला क्षेत्र में रेल पटरी पर हुए हादसे में जान गंवाने वाली लड़कियों की पहचान बबली मासरे (17) और राधिका भास्कर (17) के रूप में हुई है।शाम करीब साढ़े छह बजे सैटेलाइट जंक्शन टाउनशिप के समीप ट्रेक पर हुई. यहां पहली बार ट्रेन ट्रेक का ट्रायल लेने निकली थी. इस दौरान बबली, राधिका अपने एक अन्य दोस्त साधना के साथ कोचिंग क्लासेस से अपने घर लौट रही थी. दस दिन से ट्रेक पर रेलगाडि़यों की आवाजाही बंद थी, यह सोचकर तीनों सहेलियां ट्रेक पर चल रही थीं.साधना आगे चल रही थी, जबकि बबली व राधिका उसके पीछे चल रही थी. शाम करीब साढ़े छह बजे एक ट्रायल ट्रेन ट्रेक पर दौड़ी. बबली और राधिका ट्रेन को देख नहीं पाई और उसकी चपेट में आ गई,