ईडी की हिरासत में शिवसेना सांसद संजय राउत, बोले-झुकूंगा नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love


मुंबई,31जुलाई (ए)। ईडी द्वारा रविवार को हिरासत में लिए जाने के बाद भी संजय राउत के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। इसके बावजूद भी ईडी ऑफिस के बाहर उन्होंने जमकर हुंकार भरी। संजय राउत ने कहा कि लोगों को मार-पीटकर मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि यह शिवसेना को कमजोर बनाने की साजिश है। गौरतलब है कि ईडी आज सुबह करीब 7 बजे की संजय राउत के घर पहुंच गई थी। करीब नौ घंटों की कार्रवाई के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। 
ट्वीट में भी लिखी यह बात
इससे पहले संजय राउत ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते, जो कभी हार नहीं मानता! इसके बाद उन्होंने लिखा कि झुकेंगे नहीं, जय महाराष्ट्र। वहीं ईडी दफ्तर के बाहर मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे, झूठे कागज, झूठे कागजात, झूठी कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना को कमजोर करने की साजिश है। कुछ भी हो जाए शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। इस ट्वीट में उन्होंने बालासाहेह ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ अपनी तस्वीर लगा रखी है।