ईडी ने केरल में कंडाला सेवा सहकारी बैंक में छापा मारा

राष्ट्रीय
Spread the love

तिरुवनंतपुरम, आठ नवंबर (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दक्षिणी केरल के इस जिले में एक सेवा सहकारी बैंक में छापेमारी की।.

बैंक में कई करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की सूचना के बाद ईडी ने यहां कट्टाकड़ा के पास कंडाला सेवा सहकारी बैंक में छापा मारा।.ईडी से जुड़े सूत्र ने बताया कि छापेमारी सुबह शुरू हुई जो अब तक जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘ईडी अधिकारी पूर्व में जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।’’ईडी ने 10 अगस्त को घोटाले में आरोपी के परिसरों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई ऐसे वक्त में की गयी, जब निवेशक सत्तारूढ़ माकपा के नियंत्रण वाले करुवन्नूर सहकारी बैंक के प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित हैं और वे अपना पैसा लौटाने की मांग कर रहे हैं।त्रिशूर जिले में स्थित इस बैंक में घोटाला जुलाई 2021 में सामने आया, जिसके बाद बैंक के छह अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।