ईडी ने पंजाब के पटियाला में कई जगहों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पंजाब में कुछ ऐसे लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है जो भारत-म्यांमा सीमा पर सोने की तस्करी करने वाले गिरोह में कथित तौर पर शामिल हैं। ईडी ने एक बयान में यह जानकारी दी।.

ईडी के बयान के मुताबिक, लक्की सतीजा, सुरिंदर कुमार, मंजोध सिंह चीमा और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ 12 दिसंबर को पटियाला में सात ठिकानों पर छापे मारे गए।.इन लोगों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है, जो राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की एक शिकायत पर आधारित है।