ईवीएम से चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता, दक्षता बढ़ी है: प्रधानमंत्री मोदी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लगभग 100 करोड़ भारतीय अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में मतदान करने के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ने देश की चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और दक्षता बढ़ा दी है।.

मोदी ने यहां जी20 के सदस्य देशों की संसदों के पीठासीन अध्यक्षों एवं सभापतियों (पी20) के नौवें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रतिनिधियों को ‘‘लोकतंत्र के उत्सव’’ (2024 की गर्मियों में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव) को देखने के लिए अगले साल फिर से भारत आने के वास्ते आमंत्रित किया।.