उड़ान में विलंब के बाद ‘स्पाइसजेट’ के कर्मचारियों और यात्रियों के बीच बहस राष्ट्रीय February 3, 2023February 3, 2023Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, तीन फरवरी (ए) एयरलाइन ‘स्पाइसजेट’ के शुक्रवार को सुबह पटना जा रहे विमान के उड़ान भरने में दो घंटे से अधिक विलंब होने पर यात्रियों और एयरलाइन के कर्मचारियों के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर जबरदस्त बहस हो गई।.