उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एक बार फिर पृथक-वास में गये

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, 02 सितंबर(ए) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर पृथक-वास में चले गये हैं और इसके चलते बुधवार को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक दूसरी बार स्थगित कर दी गयी ।

सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रावत के एक विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) की कोरोना जॉच रिपोर्ट में संक्रमित पाये जाने के बाद एक बार फिर वह तीन दिन के लिए पृथक-वास में चले गए हैं ।

पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के एक अन्य ओएसडी और एक सलाहकार में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद 25 अगस्त को वह तीन दिन के पृथक-वास में चले गए थे । जांच रिपोर्ट में कोरोना—मुक्त पाए जाने के बाद 30 अगस्त को वह पृथक-वास से बाहर आए थे।

रावत के पृथक-वास में जाने के कारण राज्य मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गयी है । इससे पहले 26 अगस्त को प्रस्तावित बैठक भी रावत के पृथक-वास के कारण स्थगित की गयी थी ।

प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ बढता जा रहा है और महामारी से पीडितों का आंकडा बीस हजार के पार पहुंच चुका है और 280 लोग इससे जान भी गंवा चुके हैं ।