भदोही: 20 दिसंबर ( ए) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 45 वर्षीय एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पति समेत ससुराल पक्ष के 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि घटना 13 दिसंबर की है और इस मामले में पीड़िता रीतम गौतम की तहरीर पर उसके पति अरविंद गौतम समेत 10 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।