उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर जमकर बरसा पानी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, एक अगस्त । उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर कहीं कम तो कहीं मद्धम बारिश हुई । कुछ स्थानों पर जमकर बारिश हुई ।

मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर पानी प्रतापगढ में बरसा जबकि पलियांकलां (खीरी), कडहल (मैनपुरी) में आठ आठ, मुसाफिरखाना (अमेठी), मैनपुरी में छह छह, गाजीपुर, नगीना (बिजनौर), चिल्लाघाट (झांसी) में पांच पांच तथा तुर्तीपार (बलिया), एल्गिनब्रिज और मुरादाबाद में चार चार सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी ।

विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक 38 . 1 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा में दर्ज किया गया ।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान व्यक्त किया है कि राज्य में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है । कहीं कहीं मूसलाधार बारिश की आशंका है ।