उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 32 लोगों की मौत, 1520 नए मामले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 12 दिसम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1520 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 की चपेट में आकर बीते 24 घंटे में कुल 32 लोगों की राज्य में मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार से अधिक है। शनिवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 1520 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों  की संख्या अब 5 लाख 64 हजार 132 तक पहुंच चुकी है। इसमें से 5 लाख 35 हजार 985 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 32 मौतों के साथ मृतकों की संख्या अब 8056 तक पहुंच चुकी है।

अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 1761 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इस समय प्रदेश में 20 हजार 091 मरीज उपचाराधीन हैं। अब प्रदेश में स्वस्थ हुए मरीजों की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है। प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 1.55 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल दो करोड़ 12 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।