उदित राज ने EVM पर फिर खड़ा किये सवाल, कहा- कम हुआ BJP का वोट शेयर तो कैसे बढ़ीं सीटें

पटना बिहार
Spread the love

पटना, 13 नवम्बर एएनएस। बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने फिर ईवीएम पर सवाल उठाये है । उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा का बिहार में वोट शेयर 5 प्रतिशत गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी? गौरतलब है कि 10 नवंबर को भी उदित राज ने ट्वीट करके कहा था कि जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती?
उदित राज ने ट्वीट करके कहा है कि भाजपा का बिहार में वोट शेयर 5% गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी? राजद का वोट शेयर 5 प्रतिशत बढ़ा लेकिन सीटें कम हुईं।भाजपा का वोट बैंक कम है, ज्यादा से ज़्यादा 15 सीटें आनी थीं। ग्रामीण इलाक़े में ज़्यादा एनडीए जीती है जबकि इनका शहरी बेस है। ईवीएम में सेट्टिंग हुई।