उप्र में कानूनगो पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बरेली
Spread the love

बरेली,23 दिसंबर (ए)।उत्तर प्रदेश पुलिस की बरेली इकाई की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) टीम ने शनिवार को मीरगंज तहसील में तैनात कानूनगो (राजस्व अधिकारी) को एक किसान से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि मीरगंज तहसील में तैनात कानूनगो श्यामलाल के खिलाफ कोतवाली सीबीगंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस ने कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीओ की ओर से यह जानकारी दी गयी कि तहसील मीरगंज के नौसेना गांव के हबीब अहमद और नबी अहमद ने पौने दो बीघा जमीन की पैमाइश कराने के लिए आवेदन किया था। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कानूनगो श्यामलाल ने उनसे सात हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।हबीब अहमद ने शुक्रवार को बरेली के एसीओ कार्यालय में इस मामले में शिकायत की थी। इसके बाद शनिवार को टीम मीरगंज पहुंची और हबीब अहमद ने कानूनगो श्यामलाल को जैसे ही पांच हजार की रिश्वत दी तो टीम ने रंगे हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया।