उप्र में पिछली सरकारें भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार में लिप्त थीं: आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर February 12, 2024February 12, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुजफ्फरनगर (उप्र) 12 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां शुकतीर्थ बांगर से ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर प्रहार किया।