यूपी के इन जिलों में खत्म हो गया कोरोना, 38 जिलों में नहीं मिला नया केस

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 16 जुलाई (ए)। यूपी में
कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर होती जा रही है। यूपी के अधिकांश जिलों में कोरोना के नए केस भी न के बराबर मिल रहे हैं। वहीं अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती जिले कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। 38 जिलों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया जबकि 36 जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 10 से कम रही। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों की हुई बैठक में हालात की समीक्षा की गई। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए इस संबंध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसके दृष्टिगत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराया जाए तथा कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी रूप से जारी रखा जाए।
उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 88 नए मामले प्रकाश में आये हैं। इस अवधि में 140 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। वर्तमान में राज्य में महज 1,339 उपचाराधीन मरीज हैं। प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री को सूचित किया गया कि गत 24 घंटे के दौरान कुल 2,60,581 नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार राज्य में अब तक कुल 6,18,53,252 नमूनों की जांच हो चुकी है। प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 98.6 प्रतिशत है।