उर्स-2023 के आयोजन की निविदा में ‘अनियमितता’ के आरोप में एसडीएम निलंबित

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (ए)। दिल्ली की सतर्कता मंत्री आतिशी के राजस्व कार्यालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के दो सप्ताह बाद मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उत्तरी दिल्ली में उर्स-2023 के आयोजन की निविदा में कथित अनियमितताओं के लिए बुधवार को एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.

अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य सचिव ने वास्तविक अनुमान पर निविदा तैयार करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए तदर्थ दानिक्स (दिल्ली, अंडमान एंड निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव, दादरा व नगर हवेली सिविल सेवा) अधिकारी और कार्यवाहक शाखा के पूर्व एसडीएम प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया।.