एक दर्जन महिलाओं ने विधवा को अर्धनग्न कर पीटा और केश काटे, मामला दर्ज राष्ट्रीय July 1, 2023July 1, 2023Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, एक जुलाई (ए) राजस्थान के उदयपुर जिले में अवैध संबंध के संदेह में एक विधवा महिला को लगभग एक दर्जन अन्य महिलाओं ने अर्धनग्न कर पीटा और उसके बाल काट दिये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। .