एनआईए ने हथियार तस्कर को बिहार के गया से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (ए) जबलपुर केंद्रीय आयुध डिपो से हथियारों के कलपुर्जों की चोरी के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक कथित हथियार तस्कर को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गया निवासी राजीव रंजन सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि रिजवाना बेगम नामक एक आरोपी के मुंगेर स्थित घर से ए के सीरीज तीन हथियार बरामद हुए थे।

अधिकारी ने कहा कि डिपो के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों ने जबलपुर में केंद्रीय आयुध डिपो से प्रतिबंधित ए के सीरीज के हथियार कथित तौर पर चुराए और उनकी तस्करी की। इन हथियारों को मुंगेर के हथियार तस्करों तथा आपराधिक गिरोह को बेचा गया।

एनआईए ने इस मामले में पहले ही 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोपपत्र दायर किए हैं।