एबीसी’, ‘सीबीएस’ और ‘एनबीसी’ ने ट्रंप के संबोधन से बनाई दूरी अंतरराष्ट्रीय November 6, 2020November 6, 2020Asia News ServiceSpread the loveन्यूयॉर्क, छह नवम्बर (ए) मीडिया संगठन ‘एबीसी’, ‘सीबीएस’ और ‘एनबीसी’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस संबोधन से दूरी बनाते दिखे, जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव को उनसे चुराने का आरोप लगा रहे थे।