ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : एनडीआरएफ की तीन टीम बचाव कार्य में जुटीं, छह और टीम को भेजा जा रहा

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, तीन जून ए) ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीम बचाव कार्य में जुटी हैं, जबकि छह और टीम को मौके पर भेजा जा रहा है।.

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नौ टीम में करीब 240 कर्मी हैं।.

एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) अतुल करवाल ने ‘ बताया कि बल की कई टीम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय से काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि बचाव दल गैस कटर समेत अन्य उपकरणों से लैस हैं।