ओडिशा ट्रेन हादसे के एक हफ्ते बाद पिता से मिला व्यक्ति

राष्ट्रीय
Spread the love

भुवनेश्वर, 11 जून (ए) ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ित असम के 35 वर्षीय दुलाल मजूमदार भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वेंटिलेटर पर लगभग एक सप्ताह बिताने के बाद अपने पिता से मिलकर भावुक हो गए।.

ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार के पास दो जून को हुए रेल हादसे में दुलाल के सिर में गंभीर चोट लगी थी और लगभग 48 घंटे बाद उन्हें बचाया गया था। दुलाल खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि दुर्घटना में बच गए।.उल्लेखनीय है कि दो जून को हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और 1,200 अन्य घायल हुए।

असम के कार्बी आंगलोंग जिले के निवासी दुलाल को पांच जून को भुवनेश्वर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था और अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा उचित तालमेल के कारण शनिवार को अपने पिता सुभाष से मिले।

दुलाल का इलाज कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि जब उन्हें यहां लाया गया तब उनके सिर में गंभीर चोट थी और स्थिति गंभीर थी।

डॉक्टर ने कहा, “वह शुरू में होश में था, लेकिन भ्रमित था। उनका उचित इलाज किया गया।”

उन्होंने कहा, “दुलाल की हालत अब स्थिर है और उसे एक वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। वह बोलने में सक्षम है और अपने पिता को पहचानता है।”

दुलाल के पिता ने उनके बेटे का इलाज करने के लिये अस्पताल के अधिकारियों, राहत और बचाव दलों तथा मीडिया को धन्यवाद दिया।