ओडिशा में कोविड-19 के 178 नए मामले राष्ट्रीय December 13, 2021December 13, 2021Asia News ServiceSpread the loveभुवनेश्वर, 13 दिसंबर (ए)। ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 178 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,51,752 हो गई। संक्रमण से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,436 हो गई है।