ओडिशा विधानसभा का मॉनसून सत्र दो जुलाई से

राष्ट्रीय
Spread the love

भुवनेश्वर, 10 जून (ए) ओडिशा विधानसभा का मॉनसून सत्र दो जुलाई से शुरू होगा । विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी है ।

अधिसूचना में कहा गया है कि 16 वें विधानसभा का दसवां सत्र दो जुलाई से शुरू होगा और यह चार अगस्त तक चलेगा ।

प्रदेश के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी 2022-23 के लिये सत्र के पहले दिन पूर्ण बजट पेश करेंगे।

विधानसभा के मॉनसून सत्र में इस बार नये अध्यक्ष होंगे क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष एस एन पात्रो ने पहले ही त्यागपत्र दे दिया है और बीजद नेता बी के अरूखा ने शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिये पर्चा भरा । अध्यक्ष का चुनाव 13 जून को होगा ।

पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव के कारण इस साल फरवरी मार्च में पूर्ण बजट पेश नहीं किया जा सका था ।

मॉनसून सत्र में सदन में कुल 24 दिन काम होगा ।