कर्नाटक में बंद को मिली उदासीन प्रतिक्रिया राष्ट्रीय December 5, 2020December 5, 2020Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, पांच दिसंबर (ए) कर्नाटक में मराठा समुदाय के लिए एक निगम गठित करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कन्नड़ समर्थित समूहों द्वारा आहूत बंद को शनिवार को उदासीन प्रतिक्रिया मिली। बंद का जनजीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ा।