कांग्रेस ने बेरोजगारी के विरोध में धरना दिया

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, 12 सितम्बर (ए) कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने ‘‘बढ़ती बेरोजगारी’’ के खिलाफ यहां राज्य पार्टी मुख्यालय में शनिवार को धरना दिया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने एक बैनर लिया हुआ था जिसमें लिखा था कि ‘नौकरी दो या इस्तीफा दो’।

सत्तारूढ़ भाजपा ने हालांकि इस धरने को ‘बेतुका’ बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नौकरी देने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है।

प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा, ‘‘वास्तव में, कांग्रेस अपनी खुद की बेरोजगारी और राजनीतिक भविष्य के बारे में चिंतित है और एक गैर-मुद्दे को एक मुद्दा बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।’’