कांग्रेस ने सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ‘संवेदनहीन रवैया’ अपनाने का आरोप लगाया राष्ट्रीय January 13, 2024January 13, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 13 जनवरी (ए) कांग्रेस ने शनिवार को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ‘‘असंवेदनशील रवैया’’ अपनाने और इसे चुनावी लाभ तथा प्रधानमंत्री की ‘‘आत्म-प्रशंसा’’ के चश्मे से देखने का आरोप लगाया।