ठाणे के डोम्बीवली में ऊंची इमारत में लगी आग, कोई घायल नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे: 13 जनवरी (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित डोम्बीवली में शनिवार को एक ऊंची इमारत में आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि खोनी गांव में 18 मंजिला इमारत में दोपहर डेढ़ बजी आग लगी और एक घंटे बाद दमकल की दो गाड़ियों की मदद से यह बुझा दी गई। उन्होंने बताया कि इमारत में 108 फ्लैट हैं।तडवी ने कहा, ‘‘आग इमारत की डक्ट (नलिका) से शुरू हुई और भूतल से लेकर शीर्ष मंजिल तक फैल गई। इसमें (नलिका में) प्लास्टिक की सामग्री जल गई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।’अन्य अधिकारियों ने कहा कि ऊंची इमारत में रहने वाले लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए क्योंकि आग इमारत के एक ओर तक सीमित थी