नयी दिल्ली, 15 अगस्त (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के किसानों, मछुआरों, पशुपालकों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे ‘‘मोदी दीवार बनकर खड़ा है’’ और इस संबंध में कभी भी कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से यह भी कहा कि किसान, पशुपालक, मछुआरे उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं।
उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘भारत के किसान, भारत के पशुपालक, भारत के मछुआरे, ये हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। भारत के किसान, भारत के मछुआरे, भारत के पशुपालक, उनसे जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों, अपने मछुआरों के संबंध में कभी भी कोई समझौता नहीं स्वीकार करेगा।’’
उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि देश के किसानों का भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है। पिछले साल अनाज के उत्पादन में मेरे देश के किसानों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह सामर्थ्य है मेरे देश का। उतनी ही जमीन, लेकिन व्यवस्थाएं बदलीं, पानी पहुंचने लगा, अच्छे बीज मिलने लगे, किसानों को अच्छी सुविधाएं मिलने लगी हैं, तो वे अपना सामर्थ्य देश के लिए बढ़ा रहे हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ आज भारत दूध, दाल, जूट जैसे उत्पादन में दुनिया में नंबर एक है। हम मछली उत्पादन में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। आज भारत चावल, गेहूं, फल और सब्जी के उत्पादन में भी दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है।’’