केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर तारों से टकराया,सभी सुरक्षित

पटना बिहार
Spread the love

पटना 17 अक्टूबर एएनएस।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर शनिवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर तारों से टकरा गया किन्तु सभी सुरक्षित बच गये। चॉपर के विंग्स के तारों से टकराने की जोरदार आवाज हुई। केंद्रीय मंत्री की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ वह चॉपर में मौजूद नहीं थे।
रविशंकर ऑफिस की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि केन्द्रीय मंत्री को लेकर जाते समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सही नहीं है। वह बिल्कुल् सुरक्षित हैं। केन्द्रीय मंत्री को लेकर जा रहे हेलॉकॉप्टर के ब्लेड वहां पर लगे फेंस में टकरा गए, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। उनमें  मौजूद सभी वहां से निकल चुके हैं और सभी सुरक्षित हैं।   

बताया जा रहा है कि रविशंकर प्रसाद बिहार चुनाव के लिए राज्य में प्रचार कर लौट थे। हादसा उनके हेलीकॉप्टर से बाहर निकल जाने के बाद हुआ ।
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू हो गई है।