केंद्र सरकार मणिपुर की घटना को लेकर संसद में तथ्यों को रखेगी: रीजीजू

राष्ट्रीय
Spread the love

चेन्नई, 22 जुलाई (ए) केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने यहां शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर की घटना पर संसद में तथ्यों को रखेगी, लेकिन उन्होंने इंटरनेट पर प्रसारित उस वीडियो के बारे में बोलने से इनकार कर दिया जिसमें कुछ लोगों को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाते हुए देखा जा सकता है।.

कांगपोकपी जिले में चार मई को हुई घटना पर किसी भी विवाद में पड़ने से इनकार करते हुए उन्होंने संकेत दिया कि संसद के बाहर इस मुद्दे पर चर्चा करना अनुचित होगा। .मुद्दे पर पूछे जाने पर रीजीजू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद में जिस भी मामले पर चर्चा होगी हम अपनी बात रखेंगे, लेकिन अभी मैं इस मामले पर कुछ नहीं कह सकता।’’

मंत्री ने कहा कि वह आज यहां रोजगार मेले के लिए आए हैं और कोई अन्य टिप्पणी नहीं करेंगे।

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मणिपुर पुलिस ने चार मई की घटना के सिलसिले में लगभग 19 साल के एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि दोनों महिलाओं को रिहा करने से पहले उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। इस भयावह घटना का 26 सेकंड का वीडियो बुधवार को सामने आया था।

मणिपुर में तीन मई को भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।