केन्द्र सरकार से पंजाब में मेट्रो ट्रेन रेल सेवा चलाने की खुराना ने की मांग

राष्ट्रीय
Spread the love


लुधियाना,19 मार्च (ए)।केसरिया जाग्रति वाहिनी के राष्ट्रीय सलाहकार इंदरप्रीत सिंह खुराना ने पंजाब के तीन जिलों लुधियाना , जालंधर , अमृतसर व् राजधानी चंडीगढ़ में मेट्रो ट्रेन रेल सेवा चालू करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पंजाब के लुधियाना ज़िले में रहने वाले केसरिया जागृति वाहिनी के राष्ट्रीय सलाहकार व् समाज सुधारक इंदरप्रीत सिंह खुराना ने पंजाब में मेट्रो ट्रेन रेल सेवा शुरू करने के लिए भारत के मौजूदा यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में खुराना ने केंद्रीय भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार से पंजाब राज्य के 3 जिलों-शहरों 1 . लुधियाना 2 . जालंधर 3 . अमृतसर तथा 4 . पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में मेट्रो ट्रेन रेल सेवा चलाने की मांग की है।
गौरतलब है कि इंदरप्रीत सिंह खुराना इस वक़्त केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्या प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार , व्योम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार ,पंच तत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा के राष्ट्रीय सलाहकार , नक्षत्रा 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सीनियर सलाहकार के तौर पर अपनी सेवाएं बा-ख़ूबी निभा रहे है। खुराना ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा कि भारत में 24 अक्टूबर 1984 में कलकत्ता में पहली बार मेट्रो ट्रेन रेल सेवा चलाई गयी.इस वक़्त भारत में कलकत्ता,दिल्ली, ग़ाजियाबाद , चेन्नई , बैंगलोर, हैदराबाद , अहमदाबाद ,जयपुर ,गुरुग्राम , मुंबई ,नोएडा,कोची, लखनऊ जैसे शहरों में मेट्रो रेल सेवा सिस्टम चल रहा है. जिस में दिल्ली देश की राजधानी में सब से बड़ा मेट्रो ट्रेन रेल सेवा सिस्टम चल रहा है. पंजाब हमारा राज्य बॉर्डर स्टेट राज्य है.पंजाब हमारा राज्य देश का अन्न दाता भी है.पंजाब राज्य हिंदुस्तान के ख़जाने में बहुत बड़ी रक़म टैक्स के रूप में जमा करवाता है.पंजाब के कुछ शहरों में जनसख्या करोड़ो में होने के कारण ट्रैफिक की समस्या बहुत बढ़ गई है।