कोविड-19 केंद्र ‘घोटाला’: ईडी ने सुजीत पाटकर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, 15 सितंबर (ए)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई में कोविड​​-19 उपचार केंद्रों में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के सहयोगी व्यवसायी सुजीत पाटकर के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया।.

आरोपपत्र अदालत की रजिस्ट्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया और कागजात की जांच के बाद यह धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष आएगा।.

पाटकर और एक अन्य आरोपी किशोर बिसुरे को ईडी ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

हालांकि आरोपपत्र की सामग्री अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि एजेंसी ने गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को आरोपी के तौर पर नामजद किया है।

पाटकर और एक अन्य आरोपी किशोर बिसुरे को ईडी ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

हालांकि आरोपपत्र की सामग्री अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि एजेंसी ने गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को आरोपी के तौर पर नामजद किया है।