कोविड-19 के टीके की पहली खेप नगालैंड पहुंची

राष्ट्रीय
Spread the love

कोहिमा,14 जनवरी (ए) कोविड-19 से बचाव के लिए 26,500 टीकों की पहली खेप बृहस्पतिवार को नगालैंड पहुंच गई।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुराकें दिल्ली से एक विमान के जरिए दीमापुर हवाई अड्डे पर पहुंची।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान निदेशक विजोली सुओखरी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमें पहली खेप मिल गई है, टीकाकारण अभियान के पहले चरण में 50 प्रतिशत की आवश्यकता है, जो 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।’’

उन्होंने कहा मुख्यंमत्री नेफ्यू रियो की मौजूदगी में 16जनवरी को नगालैंड देश भर में टीकाकारण कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत में शामिल होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली में नौ बजे इसकी शुरुआत करने के बाद यहां टीकाकारण अभियान शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में यह अभियान चार चरण में होगा, पहले दो निशुल्क होंगे और इसमें सरकारी और निजी क्षेत्रों के 19,690 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

टीके के दुष्प्रभाव और इससे संबंधित अन्य शंकाओं पर उन्होंने कहा कि शरीर में दर्द होने और बुखार आने जैसे मामूली लक्षण हो सकते हैं।