कोविड-19: पालघर में साप्ताहिक बाजारों पर रोक राष्ट्रीय February 26, 2021February 26, 2021Asia News ServiceSpread the loveपालघर (महाराष्ट्र), 26 फरवरी (ए) महाराष्ट्र के पालघर के अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात के मद्देनजर जिले में साप्ताहिक बाजारों पर और बड़े स्तर पर वैवाहिक समारोह पर रोक लगा दी है।