खराब मौसम के कारण विमान की आपात लैंडिंग के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी : अधिकारी

राष्ट्रीय
Spread the love

सिलीगुड़ी/कोलकाता, 27 जून (ए) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर मंगलवार दोपहर को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के समीप सेवोके हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा, जिसके कारण उन्हें चोट आयी हैं।.

ऐसी जानकारी मिली है कि बैकुंठपुर जंगल पर उड़ान भरते समय भारी बारिश के कारण विमान के डगमगाने से बनर्जी को कमर तथा पैरों में चोट आयी हैं।.

वह कोलकाता के लिए उड़ान भरने के वास्ते जलपाईगुड़ी से बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं। कोलकाता लौटने के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने उनका उपचार किया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बहुत भारी बारिश हो रही थी और पायलट ने बागडोगरा हवाई अड्डे जाने के रास्ते में खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर के भयानक तरीके से डगमगाने के बाद आपात लैंडिंग करने का फैसला किया।’’

उन्होंने बताया कि उड़ान के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण विमान के डगमगाने से मुख्यमंत्री को कमर तथा पैरों में चोटें आयी हैं।

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बागडोगरा हवाई अड्डे तक सड़क मार्ग से गयी और फिर उन्होंने कोलकाता के लिए उड़ान भरी।

वह आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए प्रचार करने उत्तरी जिलों के दो दिवसीय दौरे के बाद कोलकाता लौटीं।